Welcome To Simdega College || A Constituent College of Ranchi University
About

64Years

Empowering futures for years and counting.

About
About

About Us

Simdega College, Simdega established in 1960, is one of the oldest institutions under Ranchi University. It was founded with the generous contribution of Sri Jagdish Prasad, a social thinker and Philomath from Tukupani, who donated the land on which the college building now stands. Situated in one of the remotest areas, the college serves the educational needs of a large population, extending to the borders of the states of Odisha and Chhattisgarh.

With a student strength of approximately 3500, the college has made remarkable progress, continuously striving to fulfill the educational aspirations and dreams of the local tribal communities. In addition to undergraduate courses, the college offers master’s degrees in five disciplines and a vocational course in Bachelor of Computer Applications (BCA)...

ABOUT MORE
img
प्राचार्य की कलम से.....

आज के भौतिकवादी युग में युवा शक्ति को जीवनमूल्यों से अवगत कराना और राष्ट्र के सतत् विकास के लिए समर्पित नागरिक का निर्माण करना हम शिक्षकों का परम कर्त्तव्य है, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार निरन्तर प्रयत्नशील है।

प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास हेतु उनपर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर उनकी वास्तविक क्षमतानुसार शिक्षा के साथ - साथ खेल एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन हेतु महाविद्यालय परिवार उन्हें प्रेरित करता है। परिणामस्वरूप वर्ष 2025 की भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा महाविद्यालय की तीन छात्रायें - सलीमा टेटे, महिमा टेटे एवं संगीता कुमारी सम्मिलित है। मुझे यह उल्लेख करते हुए गर्व हो रहा है कि वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे महाविद्यालय की छात्रा है और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित है। सलीमा टेटे को सिमडेगा जिले की प्रथम महिला ओलम्पियन होने का भी गौरव प्राप्त है। इसके अलावे वर्तमान में सिमडेगा कॉलेज में अध्ययनरत कई खिलाडी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के लिए पदक विजेता बनी है। हॉकी के अतिरिक्त सिमडेगा कॉलेज की सरस्वती कुमारी एवं अंशु लकड़ा झारखण्ड कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है।

महाविद्यालय अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम आज की आवश्यकतानुरूप छात्रों के लिए आवश्यक गौरवशाली भारतीय ज्ञान परम्परा से उन्हें अवगत कराकर उनके माध्यम से आनेवाली पीढ़ी को एक स्वच्छ स्वस्थ पवं शिक्षित समाज देने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

देवराज प्रसाद
(प्राचार्य)
सिमडेगा महाविद्यालय, सिमडेगा

Important Websites